Table of Contents
PM Surya Ghar Yojana FREE 300 Units Electricity Suryoday: क्या आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, लेकिन सोलर पैनल की बढ़ती कीमत ने आपको परेशान कर दिया है?
लेकिन अब आप के लिए प्रधान मंत्री ने सभी के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया है। जहां पर आपको सोलर पैनल पर 60 से 65% की सब्सिडी मिलेगी। क्या आपने पीएम मोदी को 2024 में शुरू किया था और इस योजना के लॉन्च हो रहे हैं। 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लिए इसे अप्लाई कर दिया है. PM Surya Ghar Yojana FREE 300 Units Electricity Suryoday
भारत सरकार ने पहले भी सोलर पैनल पर सब्सिडी दी है और योजना का नाम पीएम सूर्योदय योजना है। लेकिन इस बार की पीएम घर मुक्त बिजली योजना काफी हद तक अलग है। आइए देखते हैं क्या अलग है इस योजना में।
काफ़ी हद तक ये योजना भी वही है लेकिन इसकी सब्सिडी के लाभ बढ़ा दिए गए हैं और उसको एक नई योजना बना दिया गया है।
New: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna | Subsidy Support |
1 kW | Rs. 30000 |
2 kW | Rs. 60000 |
3 kW | Rs. 78000 |
Above 3 kW | Rs. 78000 |
आपके घर के लिए कितने किलो वॉट का सोलर पैनल होना चाहिए ?
आपके अपने घर में कितने किलो वॉट का सोलर पैनल होना चाहिए, इसके लिए सरकार ने अलग से दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. ये आप प्रति माह यूनिटों की खपत पर निर्भर करते हैं.
Consumptions from 0 – 150 Units per month
अगर आपके घर में प्रति माह 150 यूनिट तक की खपत है तो आपको 1 – 2 किलो वॉट तक का सोलर पैनल लगवाना चाहिए। अगर देखा जाए तो 1 किलो वॉट के सोलर पैनल से लगकर 5 यूनिट तक बिजली उत्पादन कर दिया जाता है। और आप को 30000 से 60000 तक सरकार से सब्सिडी मिल जाती है.
Consumptions from 150 – 300 Units per month
अगर आपके घर में प्रति माह 150 – 300 यूनिट तक की खपत है तो आपको 2 – 3 किलो वॉट तक का सोलर पैनल लगवाना चाहिए। और आप को 60000 से 78000 तक सरकार से सब्सिडी मिल जाती है. PM Surya Ghar Yojana FREE 300 Units Electricity Suryoday
Consumptions >300+ Units per month
अगर आपके घर में प्रति माह बिजली की खपत 300 यूनिट से भी ज्यादा है तो फिर आपको 3 किलो वॉट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवाना चाहिए लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आओ हमें भी 78000 से ज्यादा की सब्सिडी नहीं मिलेगी . ये 78000 अधिकतम सीमा है.
How to apply ? आवेदन कैसे करें ?
अगर आपको आवेदन करना है तो आपको अपने घर का बिजली बिल अपलोड करना पड़ेगा। और जैसे ही आप अपना बिजली बिल अपलोड करेंगे, आपको ट्यूरेंट ही डिटेल्स आ जाएंगे, आपको कितने वॉट का सोलर पैनल लगवाना चाहिए।
कौन अप्लाई कर सकता है लाभ लेने के लिए ?
जो भी 18 साल से ज्यादा है और उसके नाम पर बिजली का कनेक्शन है। वो अप्लाई कर सकता है.
साथ ही साथ वो घर आप के नाम पर होना चाहिए.
और आपने पिछले दिनों सोलर पैनल के लिए कोई भी सब्सिडी नहीं ली होनी चाहिए
अगर आप सारी स्थिति को पूरा करते हैं तो आप आसान से सब्सिडी के पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं.
अब अप्लाई कैसे करते हैं वो भी देख लेते हैं। सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको लॉगिन करना होगा। https://www.pmsuryaghar.gov.in/
Note: आप सिर्फ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही लॉगइन करें, नहीं तो आपके साथ धोखाधड़ी और घोटाला होने की संभावना है।
जैसे ही आप वेबसाइट पे जायेंगे आपको “Apply for Rooftop Solar” करने का विकल्प दिखेगा। आप यूएसपे क्लिक करें
Do the Registration:
Enter your details like State, District, Current light bill and consumer account number add.
Add you email address, Phone number and will complete your registration.
On this page you need to upload your old electricity bill and in the page you need to enter your bank account details. So you can get your subsidy in the same bank account. PM Surya Ghar Yojana FREE 300 Units Electricity Suryoday
(इस पेज पर आपको अपना पुराना बिजली बिल अपलोड करना होगा और पेज में आपको अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होगा। तो आप अपनी सब्सिडी उसी बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।)