ऐश्वर्या राय ने कांस के दूसरे दिन महफिल में चार चांद लगाए, उनकी तस्वीर देखकर निगाहें थम जाएंगी

ऐश्वर्या राय बच्चन का 77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन का भी चित्र सामने आया है। सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहने हुए वे रेड कार्पेट पर इतने खूबसूरत लगे कि सबकी नजरें उन पर टिक गईं।

77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर, दुनिया भर में अपनी शानदार एक्टिंग, खूबसूरती और आंखों के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय ने अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा है।

सिल्वर और ब्लू कलर का शिमरी बॉडी हगिंन गाउन एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन पहना था। उस गाउन में बॉटम फिशकट था 

कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह पूरी तरह से नए रूप में दिखाई देती है। कांस के सेकंड डे अपीयरेंस में ऐश्वर्या ने सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना था।