NewsBuzz24

आप के लिए, आप के साथ

Heat Wave Alert Delhi 53 degree: लोगों का लू ने किया बुरा हाल, आने वाले दिनों का जानिए बड़ा अपडेट | Delhi

ByNewsBuzz24

May 31, 2024
Heat wave delhi 52 degreeHeat wave delhi 52 degree
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
Heat Wave Alert Delhi 53 degree
Credit: Social Media

Heat Wave Alert Delhi 53 degree:

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में भीषण हीट वेव चल रहा है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि देश के 140 से अधिक शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले रात में 60 फीसदी अधिक तापमान रह रहा है. खासकर, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, राजकोट, बीकानेर, कोटा, पटना, लखनऊ जैसे शहरों के तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहंच गया है. Heat Wave Alert Delhi 53 degree

Heat Wave Alert Delhi 53 degree
Credit: Social Media

बात करते घर भी के पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में कल देश में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदान से लेकर पहाड़ तक हर जगह गर्मी से हाल बेहाल है।

Heath Wave Death in India

Are deaths from heatwaves possible? Since Thursday, there have apparently been over 50 heatstroke deaths nationwide. This week, temperatures in several parts of North India—including Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan, and Bihar—soared above 50 degrees Celsius, prompting reports of these deaths.

उत्तराखंड में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। देहरादून में कल रिकॉर्ड 43 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री जाता है। अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया और कल का तापमान बिल्कुल उसी रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गया। Heat Wave Alert Delhi 53 degree

यूपी में भी गर्मी का प्रकोप है। भीषण गर्मी की वजह से सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ है। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर है। झांसी में तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया।

भीषण गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले धधकती घर में थी, लेकिन परेशान भी करती थी लेकिन इस बार तो गर्मी जानलेवा साबित हो रही कोई शहर बचा होगा जो कि गर्मी से धड़कना रहा। दिल्ली में गर्मी का टॉर्च राजस्थान में 53 डिग्री।

Heat Wave Alert Delhi 53 degree
Credit: Social Media

उत्तरकाशी गर्मी से परेशान करती थी तो घर भी जानलेवा साबित हो रही है। उत्तर भारत का शायद ही कोई शहर बचा हो जो गर्मी से धड़कना रहा हो।

बिहार के औरंगाबाद में तापमान 47 डिग्री पार कर चुका है। शेखपुरा बेगूसराय वैशाली से डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है। भक्ति गर्मी का आलम यह है कि बिजली के ट्रांसफार्मर भी गर्मी के सामने पानी मांग रही है। Heat Wave Alert Delhi 53 degree

यूपी के कई शहरों में ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री तक पहुंच गया जिसकी वजह से इस में आग लगने का खतरा है। इसीलिए पानी का छिड़काव करें से ठंडा किया जा रहा है। यह तस्वीरें नागपुर की है, जहां रखने के लिए गए हैं।

Heat Wave Alert Delhi 53 degree
Credit: Social Media

गाजियाबाद टू गर्मी की वजह से एक घर में लगा ऐसी तेज धमाके के साथ पड़ गया धूप और झुलसा देने वाली गर्मी का।

सबसे ज्यादा सर्च राजस्थान के चेहरे पर है जहां तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में भी तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गए। आपका के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

Heat Wave Alert Delhi 53 degree
Credit: Social Media

Delhi बॉर्डर पर एक बड़ी खबर मिल रही है जहां पर लोटस बोल बट सोसाइटी में आग का मामला सामने आया। सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई है। Sector 100 में लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी है जहां पर।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में भारी गर्मी का प्रकोप जारी है। हालाँकि, ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले देश के 140 से अधिक शहरों में रात में 60 प्रतिशत अधिक तापमान रहता है। दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, राजकोट, बीकानेर, कोटा, पटना, लखनऊ और अन्य शहर में 50 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0

Discover more from NewsBuzz24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading