NewsBuzz24

आप के लिए, आप के साथ

Today’s Breaking News | Exit Poll 2024, Heatwave, Election results

ByNewsBuzz24

Jun 1, 2024
Today breaking news Exit PollToday breaking news Exit Poll
What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
Today's Breaking News | Exit Poll 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण | Today’s Breaking News | Exit Poll 2024

सुबह 10:00 बजे लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 7 राज्य की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी की भी शामिल है। Today’s Breaking News | Exit Poll 2024, Heatwave, Election results

आज Voting हो रही है उसे पंजाब और यूपी की 13 सीटें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें बिहार की 8 सीटें उड़ीसा की 6 सीटें हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें झारखंड की 3 सीट। और 1 चंडीगढ़ सीट भी शामिल है। इस पेज में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी वेस्ट बेंगल पोल्की डायमंड हार्बर से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती बिहार के पाटलिपुत्र

एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातवें चरण का मतदान शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट ने दावा किया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि 4 जून का सूरज देश में नया सवेरा लेकर आगे जा रहा है वही। todays-breaking-news-exit-poll-2024-heatwave-election-01-06-2024

कन्याकुमारी में ध्यान कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने एक सुपर पोस्ट करते हुए लोगों से अंतिम चरण की वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Congress will Boycott Exit Poll 2024

Today's Breaking News | Exit Poll 2024

सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद शाम को एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस ने फैसला लिया है कि टीवी चैनल पर एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में हिस्सा नहीं ले कर। इस के इस फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुटकी ली है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से Denial मोड में जी रही है Today’s Breaking News | Exit Poll 2024, Heatwave, Election results

Congress INDIA will do meeting today in Delhi without Mamta

दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की बैठक हो रही है। इस मीटिंग में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगी। यह इंडिया लाइज की छोटी मीटिंग होगी।

Kejariwal will go Jail once again

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। 39 दिन जेल में रहे केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी अरविंद Kejriwal को दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया था। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था कोर्ट। कुछ शर्तों के साथ केजरीवाल को 1 जून तक जमा रहती थी और 2 जून को सेंड करने के लिए आदेश दिए थे।

Pune Porsche Car Accident

Today's Breaking News | Exit Poll 2024

Pune Porsche car हादसे में क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी की मां को भी arrest कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के ब्लड सैंपल की बल्कि उसे बदल भी दिया था

इस मामले! अस्पताल के 2 डॉक्टर और 1 वर्ड बॉय पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। आरोपी के पिता पर भी ब्लड सैंपल हेराफेरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। Today’s Breaking News | Exit Poll 2024, Heatwave, Election results

Heatwave in India 14 died. Today’s Breaking News | Exit Poll 2024

इसकी वजह से उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। यूपी से लेकर उड़ीसा तक भीषण Heatwave चल रही है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने कल कहा कि आज यानी 1 जून से बिहार झारखंड और उड़ीसा के लोगों को हीटवेव से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की तरफ से राहत कहलाने से समय पर किया गया है। जब इसकी वजह से कई राज्यों में मौत होने की खबर आई है

पिछले 24 घंटे में लू चलने के कारण 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। ऐसा ही कुछ उड़ीसा में भी देखने को मिला है। झारखंड के पलामू में भी कई लोगों की हिटवे से मौत हुई है।

LPG cylinder got cheaper Today’s Breaking News | Exit Poll 2024

Today's Breaking News | Exit Poll 2024

आज से देश में एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का प्राइस आज से दिल्ली में ₹69 कोलकाता में ₹72 मुंबई में ₹69 और चेन्नई में ₹70 तक सस्ता हो गया है। तीसरा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले अप्रैल और मई महीने की शुरुआत में भी राहत भरी खबर सामने आई थी तब। लगातार दूसरे महीने बिजी सिलेंडर की कीमतों में ₹20 तक की कटौती की थी।

भारत की जीडीपी से जुड़े आंकड़े पेश किए।

वित्त वर्ष 2023, 2024 में भारत की जीडीपी की विकास दर 8 पॉइंट 2 फ़ीसदी रही है। मार्च तिमाही में जीडीपी 7 पॉइंट 8 फ़ीसदी रही। इससे पहले।

पिछले वित्त वर्ष की तीनो तिमाही में यह आंकड़ा 8 फीसद से ज्यादा रहा था। पिछले वित्त वर्ष में भारत का राजकोषीय घाटा लगभग 16.54 करोड रुपए रहा है यह सब!

5.8 फ़ीसदी से नीचे जाकर 5.6 फ़ीसदी रहा है।

Israeli Company influencing the Indian Elections 2024

अमेरिकी रिसर्च कंपनी Open AI ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि एक इसराइली फॉर्म ने भारत में लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की कि नहीं 30 मई को अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट छापी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जरिए बीजेपी की आलोचना और विपक्षी कांग्रेस की तरफ से कुछ कमेंट किए गए थे।

हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि उसने इस्तेमाल की कोशिशों को 24 घंटे के भीतर रूपिया ओपन। इस रिपोर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कुछ भारतीय राजनीतिक दलों की तरफ से बीजेपी को निशाना बनाने की कोशिश हुई थी

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0

Discover more from NewsBuzz24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading