NewsBuzz24

आप के लिए, आप के साथ

Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

ByFirdouse Mirza

May 19, 2024
What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
1
Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024
Credit: Social Media Instagram

Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024: मैदान पर ही फूट फूटकर रो पड़े विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, RCB फॅमिली के लिए ये जीत बहुत खास है आरसीबी ने आईपीएल में अभी तक जीत नहीं हासिल की है, वह पहले तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन हर बार हार गई है। टीम ने इस बार प्लेऑप में पहुंचने का इतिहास रचा है, तो देखना होगा कि आगे क्या होता है। Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional

आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ संयम नहीं खोया | Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में फीनिक्स की तरह उभरा और शनिवार रात प्लेऑफ में जगह बनाई। आरसीबी ने आधी रात तक चले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ साहस नहीं खोया और अंत में मैच जीता और प्लेऑफ में भी जगह बनाई। आरसीबी पहले आईपीएल इतिहास में सात में से छह मैच गंवाकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली एकमात्र टीम बन चुकी है। Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional

मैदान पर ही फूट फूटकर रो पड़े विराट कोहली | Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024
Credit: Social Media Instagram

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत की पुष्टि मैच की अंतिम गेंद से हुई। ग्राउंड पर उत्सव शुरू हुआ। विराट कोहली खुशी से भागने लगे। वे भागने लगे। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरह से दौड़ गया। स्टेडियम में मौजूद और बाहर मौजूद प्रशंसकों की खुशी की कोई कमी नहीं थी। विराट कोहली खुशी के इन क्षणों में भावुक हो गया। उसकी आंखों से आंसू बहने लगे।

नैनों के किनारों को अपनी जर्सी से पोछा। स्टेडियम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस थ्रिलिंग जीत से भावुक हो गईं। कोहली परिवार के लिए इस जीत का पूरा महत्व स्पष्ट था। इस जीत पर आरबीसी परिवार का पूरा उत्साह था। Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

आरसीबी टीम ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया

Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024
Credit: Social Media Instagram

आरसीबी टीम ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। बेंगलुरु ने सीएसके को 27 रनों से हराकर करिश्मा कर दिखाया। आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश किया है। सीएसके की हार पर किंग कोहली ने आक्रमक ढंग से जश्न मनाया और कुछ देर बाद काफी भावुक दिखे। यह भी लाजमी है।

ऐसा करिश्मा करने के बाद, किसी को यकीन नहीं था कि आरसीबी आईपीएल में क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं। वहीं, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli’s wife Anushka Sharma) भी RC के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भावुक दिखीं। आईपीएल ने इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सीएसके को हराने के बाद विराट की खुशी देखने लायक थी

सीएसके को हराने के बाद आरसीबी खिलाड़ियों ने उत्सव मनाया। कोहली की प्रसन्नता देखने लायक थी। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी भी खुश था। खिलाड़ियों की खुशी अद्भुत थी।मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 218 रन बनाए. सीएसके ने 20 ओवर में 191 रन 7 विकेट पर बनाए। सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए 200 रनों की जरूरत थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर पहले पर

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। इस सीजन में उन्होंने 708 रन (एक शतक और पांच अर्धशतक) बनाए, 155.60 के स्ट्राइक रेट से। इस दौरान कोहली ने 59 चौके और 37 छक्के जड़े हैं। कोहली एक आईपीएल सीजन में दो बार 700 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय हैं।

उन्होंने इस मामले में भी क्रिस गेल की बराबरी की है। गेल ने आईपीएल में दो बार 700 से अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 78 रन की साझेदारी की। 2016 आईपीएल में विराट ने चार शतकों की मदद से सर्वाधिक 973 रन बनाए थे। Virat Kohli and Anushka Sharma gets emotional after RCB wins against CSK in IPL 2024

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
1

Discover more from NewsBuzz24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading